सिवनी।।बहुत सालो के बाद शहर कि फिजाओ मे अमन और शांति नजर आई जिसके लिए नगरवासियो ने पुलिस अधीक्षक तरूण नायक और सिवनी कोतवाली प्रभारी प्रदीप बाल्मीकि का अभार व्यक्त किया जिन्होंने सभी धर्म कि रेलीया व कार्यक्रम मे अपना पूरा सहयोग दिया हर चौक चौरहा पर पुलिस कि गुमटी बना कर रखी असमाजिक तत्वो पर भी नजर रखी गई जो हर छोटी सी छोटी बात पर शहर कि फिजा खराब करते है जिसके चलते आज शहर मे शांति नजर आ रही वही विगत दिनो sc,st के विरोध मे आंदोलन किया गया और बंद का एलान किया गया जिसमे हमारे नगर मे कोई जनहानि वा तोड फोड नही कि गई जिसमे हमारे नगर कि पुलिस का भी बहुत योगदान है गौरतलब हो कि कई वर्षा से हमारे जिले मे एक बदनुमा दाग लगा हुआ है जहां हर बार कोई ना कोई मामले को लेकर और रेली को लेकर शहर का महौल खराब हूआ है मगर इस वर्षा सभी धर्मों के त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से हो गऐ जहां कोई भी वादविवाद नही हुआ जिसके लिए सिवनी जिला एसपी तरूण नायक और टीई प्रदीप बाल्मीकि धन्यवाद के पात्र है यदि हमारे जिले मे ऐसे एसपी और टीई बने रहे तो हमारा जिला भी अत्यंत सवेंदनशील जैसे बदनाम दाग से हट जाऐगा.।