षड्यंत्र कारी गौ हत्यारों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो। गाय को कानूनन राष्ट्रीय पशु घोषित किया जावे
सिवनी: विगत दिवस जिले के धूमा एवं धनोरा क्षेत्र में एक ही दिन 50 गोवंश की निर्मम हत्या देश की क्रूरतम घटना है। इस वीभत्स घटना से समस्त सनातन धर्मी जनमानस में भारी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है ।
जिला ब्राह्मण समाज द्वारा इस हृदय विदारक कृत्य पर क्षोभ व्यक्त करते हुए गोवंश के हत्यारों की पहचान कर ,तत्काल कठोर कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की गई है। घटना के विकराल रूप को देखते हुए ,यह कृत्य केवल गोकसी का मामला न होकर ,सामाजिक सौहार्द बिगाड़कर देश में अशांति फैलाने का सुनियोजित षडयंत्र होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
अतः इन षड्यंत्र कारी हत्यारों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए । जिला ब्राह्मण समाज मांग करता है कि, इस कायराना कृत्य की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच कर, षड्यंत्रकारी अपराधियों को कठोरतम सजा दी जावे । ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति का दुस्साहस ना हो।
ज्ञातव्य है कि सिवनी जिला गौ रक्षा आंदोलन के महान संत ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सनातन धर्म के उन्ननायक ,धर्म सम्राट ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की जन्म भूमि है। आप श्री जीवन पर्यन्त, गौहत्या बंद हो का सद् संकल्प हमें याद दिलाते रहे।
जिला ब्राह्मण समाज ने गौ रक्षा के संकल्प को दोहराते हुए ,केंद्र सरकार से मांग किया है कि गोवंश को कानूनन राष्ट्रीय पशु घोषित किया जावे। गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, इससे सभी की आस्था भी जुड़ी है । भारतीय संस्कृति में गाय को माता के समान पूजा जाता है । यह समय की मांग है कि प्रभावी गौ रक्षा हेतु गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जावे।