अपने घर से बिना बताये गायब हुई एक युवती का शव मिला
सिवनी । अपने घर से बिना बताये गायब हुई एक युवती का शव मिला है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्हीवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्हनी निवासी दीपा (20) पिता अंकरी राणा बीती 25 जून को अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी। दीपा को उसके परिजनों के द्वारा हर संभव स्थान पर तलाश किया गया लेकिन जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तब दीपा के पिता ने कान्हीवाड़ा थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
बताया जाता है कि शुक्रवार 28 जून की सुबह कुछ बच्चे जब बकरी चराने के लिये बम्हनी के नाले की तरफ गये तब उन्हें नाले के समीप कुछ पड़ा हुआ दिखायी दिया। उत्सुकतावश जब वे बच्चे उसके समीप पहुँचे तब उन्हें पता चला कि वह किसी महिला का शव था जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी।
सूचना पाकर थाना प्रभारी दुर्गेश आरमो मौके पर जा पहुँचे जिसके बाद शव की शिनाख्त लापता हुई दीपा के रूप में की गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव लगभग तीन दिन पुराना दिखायी दे रहा था। मृतिका के शव का पोस्ट मार्टम करवा दिया गया है।