सिवनी – गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पूर्व आज 24 जनवरी को नगर के मिशन स्कूल मैदान से निकली गणतंत्र यात्रा में हजारों युवक युवतियों ,जागरूक नागरिको ,जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
मिशन स्कूल से निकली यह यात्रा नेहरू रोड,दुर्गा चौक ,मठ मन्दिर रोड से गणेश मन्दिर छिंदवाड़ा चौक से महावीर मढिया होते हुए ,नपा चोक पहुची ।
इस दौरान जगह जगह तिरंगा यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई ,यात्रा का समापन गर्ल्स कॉलेज सिवनी में भारत माता की महाआरती के साथ सम्म्प्न हुआ।