सिवनी: सिवनी रेलवे स्टेशन में अचानक RPF डॉग स्क्वायड की टीम को देखकर कई लोग आश्चर्यचकित हो गए. अचानक सिवनी रेलवे स्टेशन में कैसे RPF डॉग स्क्वायड को देखना थोडा अचंभित करने वाला तो था, पर केवलारी से छिंदवाडा तक रोजाना ही RPF डॉग स्क्वायड की टीम ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन तक चेकिंग में लगे रहते है.
ट्रेनों के अन्दर लगातार ही किसी भी स्टेशन से कोई यात्री किसी भी प्रकार का कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर तो नहीं चढा और भी अन्य प्रकार की जांच RPF डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा निरंतर ही केवलारी से छिंदवाडा तक की जाती है. बीते दिनों कुछ हादसे यात्रियों की लापरवाही की वजह से घटित हुए थे.
जिसकी वजह से RPF लगातार ही गस्त में लगी रहती है. रेगुलर गस्ती डॉग स्क्वाड टीम में हैंडलर महेश वगेन्द्र के साथ एल. एस. मोहने अपन डॉग के साथ के साथ नियमित रूप से जांच में जुटे रहते है. हैंडलर महेश वगेन्द्र से बातचीत में उन्होंने बताया की यह अभियान निरंतर ही चलता रहेगा. कई बार यात्री कई प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ ट्रेन में रखकर यात्रा करते है और कई बार दुर्घटना भी घट जाति है.
लगातार होने वाली इस चेकिंग से ऐसे ज्वलनशील, और विस्फोटक पदार्थ को ट्रेन में यात्रा के दौरान रोकने में निरंतर गस्त अच्छा उपाय है. जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो सके.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कांस्टेबल: मोहित कुमार एवं अनिरुद्ध सिंह मिले रेलवे स्टेशन पर
डॉग स्क्वायड टीम ट्रेन में चलते चलते केवलारी से लेकर छिंदवाडा तक गस्त में लगी रहती है. इनके साथ ही सिवनी रेलवे स्टेशन पर कांस्टेबल मोहित कुमार एवं अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद थे. जिनके द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सहायता की जा रही थी. कांस्टेबल मोहित कुमार से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के आवागमन के समय हमारा मुख्य कार्य यात्रिओं की सुरक्षा और सहायता बन जाता है.
कई बार यात्री ट्रेन को छुटने के बाद ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते है जिससे लोगों की जान तक जा सकती है. ऐसा ना हो इसी वजह से ट्रेन के रवां होते तक हमारे द्वारा लगातार ही ट्रेन से शुरू हिस्से से आख्त्री हिस्से तक नजर राखी जाती है. इसके साथ ही यदि कोई और परेशानी भी किसी यात्री को हो तो उसके लिए भी हमारी टीम तैयार रहती है.
यात्री बोले अब नहीं है कोई चिंता
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से जब बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि जब सिवनी रेलवे स्टेशन में ट्रेन शुरू हुई थी उस समय ज्यादा पुलिस नजर नहीं आती थी और कई बार सामान चोरी जैसी घटनाए सामने आती थी जिससे थोड़ी चिंता भी बनी रहती थी कि कही हमारे साथ भी ऐसा कुछ ना हो जाए. किन्तु अब रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों के अन्दर तक पुलिस लगातार गस्त करती है जिससे एक भरोसा तो रहता है कि पुलिस भी यही आस पास है तो व्यक्ति निश्चिन्त होकर यात्रा करता है.