सिवनी-जिला सिवनी में कुछ बाहरी व्यक्तियों की सूचना मिली है जो धोखाधड़ी के इरादे से शहर में घूम रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश हेतु प्रयासरत है। किंतु आप सभी से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक व्यक्तियों को इस प्रकार के धोखाधड़ी से सतर्क रहने हेतु सूचित करें।
नगर कोतवाल अमित विलास दाणी ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में 100 अथवा 220555, 220955 पर सूचित करें।