मैत्री भाव से पुलिस व पत्रकारों ने खेला सद्भावना क्रिकेट मैच
सिवनी। जिला मुख्यालय सिवनी में स्थानीय मिशन स्कूल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस प्रशासन व पत्रकारों ने आपस में सद्भावना मैच मैत्री भाव से खेला। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि एक नवाचार के तहत पुलिस कर्मचारी व मीडियाकर्मी ने आपस में बंटकर टीमें बनायी और क्रिकेट मैच के सहभागी बने। ज्ञात हो कि बीते माह 4 दिसम्बर को श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला सम्मेलन में शामिल हुये पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने यह इच्छा जाहिर की थी कि एक क्रिकेट मैच खेला जाये, जिसमें पुलिस व पत्रकार आपस में बंटकर टीमें बनाकर प्रतियोगिता के सहभागी बने। पुलिस अधीक्षक की इस मंशा के अनुरूप पुलिस व पत्रकार आपस में बंटकर मैत्री भाव से क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुये, जहाँ पुलिस इलेवन व पत्रकार इलेवन के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता में पत्रकार इलेवन ने 7 रनों से जीत हासिल की।
पत्रकार व पुलिस कर्मचारियों के मध्य खेले गये इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया यह रही कि लोगों ने इसे नवाचार कहा और इस तरह का आयोजन सिवनी जिले के इतिहास में पहली बार हुआ, जहाँ पत्रकार व पुलिस ने आपस में बंटकर आपसी सामंजस्य व मित्रता बढ़ाने के उद्देश्य से मैच खेला।
इस प्रतियोगिता में पत्रकारों की सहभागिता रही है, जिसमें प्रमुख रूप से प्रशांत शुक्ला, सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, विपिन शर्मा, नंदन श्रीवास्त्री, अतीक खान, चंदन पाल, दिनेश ठाकुर, गोल सक्सेना, काबिज खान, रूपेश कोहरू, नीरज वर्मा शामिल रहे। इसी तरह पुलिस विभाग से मनोज गुप्ता, श्याम सुन्दर तिवारी, परवेज सिद्दीकी, अभिराज ठाकुर, नवीन तिवारी, अमित यादव, संतोष मर्सकोले, भुजवल प्रजापति, ललित पाल, इरफान खान एवं राजेश जंघेला ने पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
मैच शुभारंभ के समय मुख्य अतिथि के रूप में राजा बघेल व संतोष पंजवानी ने दोनों ही टीमों के कप्तानों के बीच टास करवाकर सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
इस सद्भाव मैच में एम्पायर की भूमिका राकेश जैन बाबूजी एवं बंटी बिसेन द्वारा की गई। मैच के दौरान मीडिया कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अखिलेश ठाकुर, रामदास ठाकुर, अखिलेश दुबे, जितेन्द्र ठाकुर, अश्वनी मिश्रा समीम खान, अजय ठाकरे सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे। इसी तरह पुलिस विभाग के अनेक कर्मचारी भी दर्शकों की दीर्घा में नजर आए जिन्होंन पुलिस खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।