सिवनी–आजाद वार्ड मैं स्थित अग्रवाल कॉलोनी मैं रहने वाले श्री बसंत अग्रवाल भोमा वालो के घर चोरी हुई।परिवार वाले 24 तारीख से इंदौर गए हुए थे।आज रात 8.30 बजे वापिस आने पर घर खोलकर देखा तो खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरो ने घर की सभी आलमारी को तोड़कर लगभग 80 तोला सोना और 2 किलो चांदी के जेवर और 3 लाख रुपये नगद ले गए है।मौके पर अभी थाना प्रभारी प्रदीप वाल्मीकि अडिशनल एस पी गोपाल डण्डेल और एस पी तरुण नायक मुयायना कर रहे है।