सिवनी – एनबीएमएफ सेंचुरी सेलिबे्रशन ट्राफी-2017 के तहत आगामी 30 एवं 31 दिसम्बर 2017 को मुख्यालय सिवनी के पुलिस लाईन में स्थित बास्केटबॉल मैदान में ओपन स्टेट लेवल ईनामी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विशेष आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजक सूबेदारा स्व. नरेन्द्र सिंह बैस मेमोरियल फाऊंडेशन छिंदवाड़ा हैं, जबकि सह आयोजक सिवनी बास्केटबॉल संघ होगा।
ज्ञात रहे कि प्रत्येक रविवार को छिंदवाड़ा में होने वाली संडे सिंघम बास्केटबॉल प्रतियोगिता का यह 100 वां आयोजन होगा, जहां सिवनी जिले सहित नागपुर, जबलपुर जैसी महानगरों की टीमें भी शामिल हो रही है। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाली टीम को 21000 हजार रूपये नगद, उपविजेता को 11000 एवं तीसरे स्थान पर रहे वाली टीम को 5100 रूपये का नगद ईनाम प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा प्रतियोगिता के सबसे बेहतरीन खिलाडी को 3000 रूपये की ईनामी राशि भी दी जायेगी। बास्केटबॉल संघ के सचिव कमलेश डहेरिया ने बताया कि वर्षों बाद सिवनी जिले में हो रहे इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता के लिए पुलिस लाईन स्थित आऊटडोर बास्केटबॉल मैदान तैयार हो गया है, जहां आवश्कता पडऩे पर फ्लड़ लाईट में रात्रिकालीन मैच खेले जायेंगे।