सिवनी-जिले के nh 7 के ग्राम छपारा में आज दोपहर आये आंधी तूफान के चलते एक छात्र की तेज हवा तूफान से गिरे पेड़ में दब जाने से मौत हो गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है।
वही तेज हवा तूफान से कई दुकानों की भी छत उड़ी लगभग 10 मिनट के तेज हवा तूफान से मची तबाही ।
पेड़ की चपेट में आकर छात्रा की मौत
Published on: