सिवनी// राज्य शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीदी का कार्य 26 मार्च से प्रारंभ हो गया है, जोकि 26 मई 2018 तक चलेगा। राज्य शासन द्वारा गेहूँ का समर्थन मूल्य 1735 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त पंजीकृत .कृषकों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने वाले .कृषकों के खाते में मुख्यमंत्री समृद्धि योजनान्तर्गत 265 रूपये की राशि डाली जायेगी।
उपार्जन हेतु केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कृषकों हेतु छाया, शीतल जल, अस्थाई टॉयलेट, चायध्जल पान की व्यवस्था (सशुल्क) प्रेसर माश्चर मीटर, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, परखी, एनेमल्ड प्लेट, छन्नी सेट, थ्रेसर में उपयोग होने वाला ब्लोअर पंखा, छन्ना, सेम्पल हेतु थैलिया, झाडू, तारपोलीन, मैसेज भेजना, खरीदे गये स्टॉक की स्थिति, बारदाना की उपलब्धता तथा एफ.ए.क्यू गेहूँ का निर्धारण की व्यवस्था रहेगी। सभी उपार्जन केन्द्रों पर शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य एवं केन्द्र के नाम के बैनर लगाए जायेगें।
गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रूपए प्रति क्विंटल राज्य शासन देगी 265 रूपए प्रति क्विंटल
Published on: