सिवनी-स्वर्गीय डॉक्टर भूपेंद्र सिंह मेमोरियल प्रथम टेनिस बॉल टूर्नामेंट क्रिकेट प्रतियोगिता सिवनी प्रीमियर लीग के शानदार छठे दिन शानदार खेल का सिलसिला जारी है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज का पहला मैच बॉयज़ क्लब और राइजिंग स्टार क्लब के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बॉयज़ के कप्तान आसिफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में अब तक के सर्वधिक spl के 205 रन बनाएं जिसमें कप्तान आसिफ ने 36 गेंदों में 81 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम राइजिंग स्टार मात्र 81 रनों पर ऑलआउट हो गई बॉयज़ क्लब सिवनी ने यह मैच के 124 रन से जीत दर्ज की जिसमें कप्तान आसिफ ने दो विकेट प्राप्त किए है ।
दूसरा मैच समर सेट और इंपैक्ट क्लब के मध्य हुआ जिसमें समर सेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 187 रन बनाएं जिसमें भीम ने 54 रन बनाए वही इंपैक्ट क्लब 109 रन ही बना सकी इस तरह समर सेट यह मैच 79 रनों से जीता।
तीसरा मैच बॉयज क्लब और समर सेट के बीच खेला गया जिसमें एक बार फिर बॉयज़ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 161 रन बनाएं जिसमें बंटी ने 26 गेंद में शानदार 62 रन बनाए आसिम ने 24 रन बनाए , उवेद ने 25 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी समर सेट की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलमान ने 20 रनों की मदद से मात्र 76 रन ही बना सकी ओर बॉयज। क्लब ने यह मैच 86 रनों से जीता जिसमें आसिफ ने 2 ओवर 2 बॉल में 8 रन देकर 6 विकेट हासिल किए जिस में हैट्रिक भी शामिल है इस तरह बॉयज क्लब ने ये मैच भी 86 रनों से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया टूर्नामेंट का रोमांस लगातार बढ़ता हुआ और अब कल से लीग मैच का रोमांच शुरू होगा जिसमें नाक आउट पद्धति से लीग में पहुची 6 विजेता टीमें आपस में मैच खेलेंगी।
आज SPL में मुख्य अतिथि के तौर पर mpca के कोच कलाम खान संजय तिवारी सर तेजबलि सिह, आंनद पंजवानी पत्रकार जगत से पृथ्वी जगने जिला कुश्ती संघ से अल्ताफ खान रहे सभी ने आयोजन को खूब सराहा।
कल से नाक आउट मुकाबले से मैच जीत कर आई 6 टीमो के मध्य मुकाबले आंरभ होंगे,आयोजन समिति द्ववारा 6 टीमों को 2 ग्रुप बनाकर अलग अलग किया है जहां गृप A में बॉयज क्लब,डायमंड क्लब
व ताहिरी क्लब है,जबकि ग्रुप B में राजपुताना,बुलट राजा एवम पेंथर क्लब को रखा गया है
कल 29 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से राजपूताना व के मैच
बुलट राजा के मध्य मैच होगा,पहला मैच सुबह10 बजे से
राजपूताना व बुलट राजा के मध्य मैच होगा,दूसरा मैच 12 बजे से पेंथर के सामने बुलट राजा व 2 बजे राजपुताना व पेंथर के बीच मैच होंगें,
Recent Comments