स्वर्गीय डॉक्टर भूपेंद्र सिंह मेमोरियल प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सिवनी प्रीमियर लीग मैं आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू ठाकुर ने बताया कि दूसरे दिन के लीग मैच में डायमंड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 194 रन बनाए जिसमें क्षितिज ने 53 और राजा ने 45 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताहिरी बॉयज़ ने 130 रन ही बना सकी डायमंड क्लब ने 64 रनों से जीता।
दूसरा मैच सिवनी बॉयज़ क्लब व ताहिरी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें सिवनी बॉयज़ ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाएं जिसमें बब्बू ने 107 रन मात्र 39 गेंदों में बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताहिरी इलेवन ने 8 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन ही बना सकें इस तरह का यह मैच बॉयज़ क्लब ने मैच 62 रनों से जीता ।
तीसरा मैच सिवनी बॉयज़और डायमंड क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सिवनी बॉयज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 149 रन बनाए जिसमें पप्पू ने 70 रन बनाए और आसिफ ने उनका साथ देते हुए 45 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमंड क्लब ने 10 ओवर 3 गेंदों में 150 रन बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया इस तरह सिवनी बॉयज़और डायमंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
आज के मैच के मुख्य अतिथि के रुप में RSS के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री उमेश जी, सिवनी विधायक मुनमुन राय, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले ,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुजीत जैन, ccf मान dfo सूर्या साहब, एडवोकेट पंकज शर्मा सुनील मालू पत्रकार लिमटी खरे अतुल मालू नानू पंजवानी संतोष नागपुरे आयोजन समिति के सचिव आसिफ पटेल संयोजक काबिज खान मिशन बॉयज़ क्लब के सभी सदस्य एवं ग्राउंड में भरे हजारों की संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के बीच इस कड़े मुकाबले देखते ही मैच का रोमांच देखने को मिल रहा है इसी प्रकार सुबह 10:30 बजे से पहला सेमीफाइनल मैच डायमंड क्लब और पैंथर क्लब के मध्य खेला जाएंगे
दूसरा मैच 2:00 बजे से सिवनी बॉयज क्लब और बुलेट राजा के मध्य खेला जाएगा इस मैच में मध्यप्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी से खेले वर्ल्ड कप के प्लेयर राहुल बाथम भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे सिवनी जिले एवं समस्त खेलप्रेमी इन प्रतिभावान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु मिशन स्कूल ग्राउंड में पहुंचकर हल्की हल्की धूप में ठंड के समय की छुट्टियों का लुफ्त उठाते हुए इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं.|
Recent Comments