सिवनी– जिले के ओला प्रभावित विधानसभा सिवनी व बरघाट के विधायक दिनेश राय एवम कमल मर्सकोले ने आज हुईं ओला वर्ष्टि के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा कर किसानो को स्तावना दी,
विधायक मूनमुन ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर खराब हुईं फसलो का मुयायना जल्द जल्द करने को कहा कल सुबह वे अन्य इलाकों के दौरे में जायेगे,
जबकि बरघाट विधायक कमल मर्सकोले सुकतरा गए जहाँ उनके द्वारा खराब फसलो की जानकारी ली
सिवनी बालाघाट सांसद बोधसिंह भगत कल 14 फरवरीं की सुबह प्रभावित इलाकों का अवलोकन करेगे।