सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। ग्राम सिमरिया निवासी जीवन उर्फ सतीश बघेल की हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद तेजी दिखाते हुए सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के नेतृत्व और एएसपी श्री दीपक मिश्रा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में की गई।
ऐसे हुआ था हत्याकांड
जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर 2025 की रात करीब 9 बजे विक्की उर्फ विक्रम बघेल ने अपने साथियों—सुभाष बघेल, अंकित बघेल, अमन बघेल, पंकज बघेल, दीनू उर्फ दिनेश निर्मलकर और अंकुश राय के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते जीवन उर्फ सतीश बघेल पर हमला कर दिया। आरोपी जीवन के घर में घुस गए और उसे हाथ, मुक्कों और बांस के डंडों से बेरहमी से पीटा। घटना के बाद आरोपी अधमरे जीवन को घर में बंद करके फरार हो गए।
परिजनों ने शटर तोड़कर जीवन को जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान 14 सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की। लगातार दबिश के बाद सभी सातों आरोपियों को पकड़ा गया और विधिवत कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
- सुभाष बघेल पिता बबलू बघेल (19 वर्ष) निवासी ग्राम कुदवारी थाना बंडोल, जिला सिवनी
- अंकित बघेल पिता रामकुमार बघेल (19 वर्ष) निवासी ग्राम पुसेरा थाना लखनवाड़ा, जिला सिवनी
- विक्की उर्फ विक्रम सिंह बघेल पिता राजकिशोर बघेल (35 वर्ष) निवासी ग्राम सिमरिया
- अमन बघेल पिता रामकिशोर बघेल (22 वर्ष) निवासी ग्राम गंगई थाना लखनवाड़ा, जिला सिवनी
- पंकज बघेल पिता स्व. मुकेश बघेल (22 वर्ष) निवासी ग्राम लोनिया थाना कोतवाली, जिला सिवनी
- दीपू उर्फ दिनेश निर्मलकर पिता सालिकराम निर्मलकर (30 वर्ष) निवासी ग्राम हिनोतिया थाना कान्हीवाड़ा, हाल जनता नगर टपरा मोहल्ला सिवनी
- अंकुश राय पिता रवीन्द्र राय (24 वर्ष) निवासी स्टेशन वार्ड केवलारी, हाल कटंगी नाका सिवनी
पुलिस टीम की विशेष भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली श्री किशोर वामनकर सहित पुलिस बल के कई जवानों—दयाराम शरणागत, देवेन्द्र उइके, राहुल काकोडिया, दिनेश रघुवंशी, योगेश राजपूत, शेखर बघेल और चीता स्टाफ ने विशेष भूमिका निभाई।
क्या है अगला कदम?
पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़े और तथ्यों का खुलासा हो सके। फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।