सिवनी- जिला कलेक्टर के तमाम आदेशो के बाद भी किसान नरवाई में आग लागना बन्द नही कर रहे है,जिससे प्रतिदिन कहीं ना कही
आग लगने की घटना में किसानो को खड़ी व कटी फसलो का नुकसान हो रहा है।
आज 26 अप्रैल को नागपुर रोड के खेरी टेक के पीछे से लगी आग इतनी फैली वो
नागपुर रोड में संचालित mhks पेट्रोल पंप से चंद मीटर दूर पास्कल परिवार के घर व दुकानों तक आ गई।
इस दौरान कोई जन हानि तो नही हुई लेकिन किसानों की खड़ी कटी फसल अवश्य जल कर खाख हो गई।