सिवनी-विधानसभा चुनावों के ठीक पूर्व आगामी 5 अक्टूम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिविनी आगमन हो रहा है ।
अधिकृत जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह दोपहर 12.20 मिनिट पर कंडीपार में बनी हवाई पट्टी आयेगे,वहा वे सरकारी मेडिकल कालेज भवन हेतू आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में सह्मिल होंगे।
इसके बाद वे पालिटेनिक कॉलेज मैदान सिवनी में आयोजित एक आम सभा को सम्बोधित करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बने मकानों के हित ग्राहियों को ग्रह प्रवेश करवाएंगे।
दोपहर 2.20 मिनिट पर वे पुनः सिवनी से रवाना होकर अन्य कार्यक्रमो में शामिल होंने हेलीकाप्टर से रवाना हो जाएंगे।