सिवनी-भगवान शिव की नगरी मठ मंदिर जहा आदिशंकराचार्य द्वारा पूजित भगवान महादेव का पूजन अभिषेक पंचोपचार दिनांक 14 फरबरी 2018 को रात्रि में संपन्न किया जाएगा भगवान भोलेनाथ की भव्य महा आरती के पश्चात शिव बारात (जिसमे सम्मिलित होंगे समस्त धर्मप्रेमी बंधु ,आप और हम। समस्त देवी देवता,भूत प्रेत ) मठ मंदिर से साय कालीन शाम 5:00 बजे नवदीप स्कूल,ढीमरी मोहल्ला,एल आई बी हनुमान चोक,दुर्गा चोक,गिरजा कुंड होते हुए नगर पालिका चोक से शंकर माड़िया महावीर माड़िया होते हुए छिंदवाड़ा चौक पहुचेगी जहा बाबा भोलेनाथ के साथ माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह पानी ग्रहण संस्कार स्वर्ण नक्षत्र मकर राशि पर वेदोक्त विधि अनुसार संपन्न किया जाएगा तदुपरांत महाआरती पुष्पांजलि वेद मंत्र द्वारा मंगलगान किया जाएगा
अतः आप सभी बाबा भोलेनाथ की इस भव्य एवं ऐतिहासिक बारात मैं सम्मिलित होकर पूण्य लाभ अर्जित करें ।।