सिवनी- महाशिवरात्रि पर्व पर कल शाम 5 बजे भगवान भोलेनाथ की बारात मठ मन्दिर से निकलेगी,
नगर के विभन्न मार्गो का भर्मण कर भूत प्रेतों की बारात गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक पहुचेगी,
जहां वधु पक्ष गणेश मंदिर समिति द्वारा बारात की आगवानी की जाएगी,ततपश्चात खुले मंच पर माता पार्वती व भगवान शिव का प्रतीकात्मक विवाह होगा।