सनातनी धर्म प्रेमियों के पावन पर्व राम नवमीं के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गांधी चौक शुक्रवारी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में प्रात: 11 बजे पूजन, अभिषेक व प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव विधि-विधान के साथ मनाया जायेगा। समिति से मिली जानकारी के अनुसार इसके पश्चात दोपहर 3 बजे रामनवमीं उत्सव के पर्व पर विशाल पैदल शोभा यात्रा श्रीराम मंदिर से आरंभ होकर नेहरू रोड, गिरजा कुंड होते हुये दुर्गा चौक से होती हुई एलआईबी चौक, मठमंदिर रोड से गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक पहुंचेगी, जहां से शोभा यात्रा महावीर मढिय़ा, शंकर मढिय़ा, नगर पालिका चौक से पुन: नेहरू रोड से होती हुई गांधी चौक पर जाकर संपन्न होगी। शोभा यात्रा के समापन अवसर पर प्रसादी एवं फलाहार का वितरण भी किया जायेगा, वहीं शोभा यात्रा के मार्ग पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिये शीतल पेयजल व फलाहार की व्यवस्था भी की जायेगी।
जारी है राम दरबार में महाआरती
विगत 21 मार्च से गांधी चौक में स्थापित राम दरबार में प्रतिदिन की तरह गत 23 मार्च को भी भगवान श्रीराम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण एवं राम भक्त हनुमान की महाआरती आरंभ है, जहां हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों सहित युवा शामिल हो रहे हैं। इस दौरान भगवान राम की संगीतमय आरती बालरूप हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है, वहीं आरती के समापन के पश्चात प्रसाद वितरण की व्यवस्था रामजन्म उत्सव समिति के सौजन्य से हो रही है।