सिवनी- आगामी 29 अप्रैल को मण्डला एवं बालाघाट लोकसभा सीट के लिये होने मतदान के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिवनी प्रवीण सिंह द्वारा एक अपील जारी की गई है।
जिसमे उह्नोने चुनाव के इस महा पर्व में सभी मतदाताओ से अधिक से अधिक सँख्या में मतदान कर देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने की अपील की है।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में पानी,बिजली एवं शौचालय की सुविधाये उपलब्ध कराई गई है।