राहुल बाथम ने किया SPL ट्राफी का विमोचन डायमंड और बॉयज़ क्लब SPL के फाइनल में आसिम ने झटके 4 विकेट और बब्बू ने 91 रन की शानदार पारी खेली SPL का फाइनल 1 जनवरी को 2 बजे स्वर्गीय डाक्टर भुपेन्द्र सिंग की स्मृति में अयोजियत सिवनी प्रिमियर लीग के 9 वे दी आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमे पहला मैच डायमंड क्लब ओर पेंथर के मध्य खेला गया जिसमें पेंथर क्लब निर्धारित 15 ओवर में 169 रन बनाए जिसमे राजू ने शानदार 54 रन बनाए वही लक्छ का पीछा करने उतरी डायमंड क्लब ने ज़रूरी 170 रन 2 विकेट खोकर मात्र 11 ओवर में पूरे कर लिए जिसमे छिन्दवाड़ा के बलेबाज़ राजा खान ने नाबाद 99 रन बनाए इस प्रकार डायमंड क्लब ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । दूसरा सेमीफाइनल सिवनी बॉयज ओर बुलट राजा के मध्य खेला गया जिसमें सिवनी बॉयज़ ने पहले बलेबाज़ी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 255 रन बनाएजिस्मे बब्बू ने91 रन बनाए लक्छ का पीछा करने उतरी बुलट राजा 12 ओवर में 120 रन ही बना पाई जिसमे आसिम ने 4 वीके प्राप्त किए और सिवनी बॉयज फाइनल में प्रवेश करने दूसरी टीम बनी फाइनल मुकाबला 1 जनवरी को दोपहर दो बजे से सिवनी बोयज़ ओर डायमंड के मध्य खेला जाएगा ।आज सेमीफाइनल में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले राहुल बाथम आयोजन स्थल पहुचे ओर SPL ट्रॉफी का विमोचन किया राहुल का सिवनी की जनता ने तहे दिल से इस्तकबाल किया ओर ताली की गड़गड़ाहट से मिशन स्कूल ग्राउंड गूंज उठा आज सेमिफाइनल मुकाबले में मुख्यातिथि के तौर पर मंच पा पहुचे थे केशव भदौरिया जी विभाग संगठन मंत्री बीजेपी पूर्व विधायक नरेश दिवाकर श्रीमती मीना बिसेन अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी राजेश त्रिवेदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डीपी महाविद्यालय के प्रचार्य के के सर उपस्थित रहे अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ओर सभी का आभार माना वही सिवनी प्रिमियर लीग के संयोजक क़ाबिज़ खान सचिव आसिफ पटेल ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि वे SPL के फाइनल मुकाबले जो कि 1 जनवरी को 2 बजे से शुरू हो जाएगा में पहुच कर आयोजन को सफल बनाए क़ाबिज़ ने बताया कि कल 12 बजे से एक सदभवना मैच सिवनी पुलिस और SPL आयोजन समिति के मध्य खेला जाएगा।।।
SHUBHAM SHARMA
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.