सिवनी, मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव के आसपास चुनावी माहौल लगातार ही बढ़ रहा है, और इस चुनाव में नाम जुड़ने वाली एक महिला नेता हो रही है, जिनका नाम है शबाना खान। वह नवोदय जनता पार्टी से इस चुनाव में भाग लेंगी, जो 17 नवंबर को होगा और जिसके परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रति उत्साह बढ़ रहा है, जो 17 नवंबर को आयोजित होगा, और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। सिवनी विधानसभा सीट पर भाजपा के दिनेश राय मुनमुन और कांग्रेस के आनंद पंजवानी के साथ नवोदय जनता पार्टी की शबाना खान के बीच तीनों ओर से चुनावी मैदान में है.
शबाना खान: एक नई आवाज
सिवनी विधानसभा चुनाव का महत्वपूर्ण पल है, और नवोदय जनता पार्टी ने इस चुनौती को स्वागत किया है। शबाना खान, जो पूर्व में राजनीति में शामिल नहीं थी, अब विधानसभा चुनाव में भाग लेने का निर्णय लिया है और उन्होंने एक संकल्प पत्र जारी किया है जो सिवनी के लोगों के मुद्दों और आकांक्षाओं को प्रकट करता है।
शबाना खान: एक संकल्पित नेता
चुनाव से पहले ही शबाना खान ने एक संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें वे निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं:
- जिला अस्पताल को सर्वसुविधा-युक्त और उच्च कोटि का अस्पताल बनाना ।
- किसी भी मरीज़ को बाहर रेफर ना किया जाए इसके लिए Multi Speciality Hospital का निर्माण करवाया जायेगा ।
- प्रत्येक गांव में कचरा निस्तारण की व्यवस्था एवम कचरा गाड़ी की उपलब्धता करवाना ।
- प्रत्येक गांव में यथोचित पानी की उपलब्धता जिसमे पेय जल, सिंचायी हेतु जल, जंगलों मे जंगली जानवरो के लिए जल की उपलब्धता शामिल है।
- सूखे एवम बंद पड़े नहरों को जल्द से जल्द चालू किया जाएगा ।
- सभी शासकीय स्कूलों , आँगनवाडी केंद्रों तथा उपस्वास्थ्य केंद्रो का मुख्य मार्ग से पक्की सड़क का निर्माण।
- रिहायशी इलाकों को बेहतर सड़क और नालियों से व्यवस्थित करना ।
- ऐप के माध्यम से जनता की समस्यायो को लिया जायेगा एवम नियत दिनों मे उस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
- शासन की समस्त योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को मिले इसके लिए मॉनिटरिंग व्यवस्था की जायेगी ।
- लघु उद्योग खोले जाएंगे जहाँ महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी ।
- गांवों में बिजली की समुचित व्यवस्था की जायेगी ।
- शराब की दुकाने शहर और गाँव के बाहर प्रतिस्थापित की जायेंगी ।
- साप्ताहिक बाजारों में पूरी सुविधाएं देना जिसमे सभी दुकानों के लिए पानी , टीनशेड और बिजली की व्यवस्था शामिल है ।
- सभी स्कूलों में उच्च और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए इसकी व्यवस्था मैं खुद अपने हाथों में लूंगी । बच्चे जब तक पढ़े उनको कोई शुल्क ना भरना पड़े इसकी भी पहल की जाएगी ।
- किसानों को पर्याप्त सिंचाई के साधन मुहैय्या कराना एवम् किसानों को उच्च कोटि के बीज सरकारी दुकानों में कम से कम कीमत पर मिले यह सुनिश्चित किया जायेगा ।