सिवनी: मध्यप्रदेश कि प्रथम महिला सेंसई राधिका कश्यप ने एशियन कराटे फेडरेशन की जज की उपाधि प्राप्त की. जिला कराटे संघ सिवनी के कराटे प्रशिक्षिका सेंसई राधिका कश्यप (Sensei Radhika Kashyap) ने कराटे विधा में उज्बेगिस्तान में दिनांक 1 से 6 मई 2024 सेंट्रल एशियन कराटे फेडरेशन चैम्पियनशिप के एशियन कराटे जज की परीक्षा उत्तीण की. ज्ञात हो कि सेंसई राधिका कश्यप मध्यप्रदेश की प्रथम महिला है जो अन्तर्राष्ट्रीय महिला कराटे की जज बनी.
भारतीय कराटे संघ के गुरु एवं साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष तथा कराटे इंडिया आर्गनाइजेशन के अन्तरिम अध्यक्ष हंशी भरत शर्मा एवं म.प्र. कराटे संघ के महासचिव महेश कुशवाह के मार्गदर्शन में उज्बेगिस्तान में सेंसई राधिका कश्यप ने अन्तर्राष्ट्रीय कराटे जज कि उपाधि प्राप्त की।
सेंसई ओमकार कश्यप ने बताया कि एशियन कराटे फेडरेशन की जज की उपाधि सेंसई राधिका कश्यप ने प्राप्त की एवं सिवनी जिले के लिए गौरव की बात है।
श्री डॉ. सुनील अग्रवाल संचालक जिंदल हॉस्पिटल, श्रीमति मकसूदा मिर्जा पूर्व संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, श्रीमति वंदना नैय्यर तिवारी प्राचायी मार्डन हायर सेकेण्ड्री स्कूल श्री तरूण श्रीवास एडवोकेट, हरिमुकुंद बाबाजी, अंकित मालू, डॉ. गजेन्द्र डहरवाल, श्री सुबोध बाझल, नरेश सिंह राजपूत गुरुकुल पब्लिक स्कूल बरघाट डारेक्टर, श्री डॉ. सिद्धू सर एवं जिला कराटे संघ के समस्त खेल अधिकारी एवं कराटे खिलाडियों ने हार्दिक शुभकमनाऐं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।