सिवनी / दस संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mp-board-exam-news

जिले में आठ अतिसंवेदनशील, दो परीक्षा केन्द्र हैं संवेदनशील

सिवनी । 01 मार्च से जिले में से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज होने वाला है। इस परीक्षा के लिये कुल 80 केन्द्र निर्धारित हुए हैं। इनमें आठ अति संवेदनशील तथा दो संवदेनशील परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केन्द्रो पर पूर्ण कालिक एक-एक अतिरिक्त प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

इसके साथ ही साथ एक हवलदार और चार सिपाहियों की तैनाती इन केंद्रों में की गयी है। वर्ष 2020 में हाई स्कूल की परीक्षा में 22 हजार 130 परीक्षार्थी तथा उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 15 हजार 486 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित बैठक बड़े मिशन स्कूल सभा कक्ष में गत दिवस आयोजित हुई बैठक में डीईओ जी.एस. बघेल, एडीपीसी महेश बघेल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आर.पी. बोरकर, एपीसी विपनेश जैन सहित जिले के सभी बीइओ, बीआरसीसी, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, समस्त प्राचार्य व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

बैठक में डीईओ श्री बघेल ने कहा कि पूरी सतर्कता के साथ जिले में बोर्ड परीक्षाओं का संचालन हो। परीक्षाओं के संचालन में कोई भी त्रुटि नहीं होना चाहिए, क्योंकि एक गलती 100 अच्छाईयों पर भारी पड़ जाती है। परीक्षा के प्रतिदिवस प्रश्न पत्र निकालने के लिये प्रत्येक पुलिस थाना केन्द्र पर नियुक्त अधिकारी को समय से पूर्व उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही परीक्षा केन्द्राध्यक्ष पुलिस थाने में नियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र निकालें तथा परीक्षा का दिन, दिनाँक तथा प्रश्नपत्र का विषय अच्छे से मिलान करें। केन्द्राध्यक्ष त्रुटि रहित सुचिता पूर्ण निर्भीक होकर परीक्षा संपन्न कराने के लिये कहा गया।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान अन्जाने में कोई त्रुटि होने पर तत्काल उसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दी जाये एवं की गयी त्रुटि को छुपाएं नहीं। प्रत्येक केन्द्र पर आवश्यकता अनुसार पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष पहले से ही 02 दिवस पूर्व पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें एवं समस्त परीक्षार्थियों को किस केन्द्र पर परीक्षा देना है उन्हें पूर्व में ही अवगत कराने के लिये निर्देशित किया गया।

डीईओ द्वारा परीक्षा संबंधी तैयारियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाएं संचालित करने के लिये जिले में कुल 80 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 80 केन्द्र दसवीं के लिये एवं 76 केन्द्रों पर बारहवीं की परीक्षा होगी, जिन पर रेण्ड माईजेसन के द्वारा परीक्षा केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए जायेंगे। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त होंगे।

डीईओ ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 100 गज की परिधि में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिन्हें अनुमति दी जायेगी उनके पास लिखित अधिकार पत्र होने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगीं। परीक्षाओं के दौरान सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे।

इसके साथ ही परीक्षा में संलग्न सभी कर्मचारियों को अपने परिचय पत्र लगाने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र पर आधे घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित कराने के लिये निर्देश दिए गए हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment