Saturday, April 20, 2024
Homeसिवनीसिवनी: शादी का सीजन और बोर्ड परीक्षाएं... गाड़ी सहित डीजे उठा लाई...

सिवनी: शादी का सीजन और बोर्ड परीक्षाएं… गाड़ी सहित डीजे उठा लाई पुलिस, कार्रवाई जारी

Seoni: Wedding season and board exams... Police picked up the DJ along with the car, action continues

सिवनी: मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. छात्र छात्राओं की परीक्षाओं से पहले और परीक्षा तक उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना आए इसलिए सम्पूर्ण सिवनी जिले में रात 10 बजे के बाद डीजे और लाउडस्पीकर बजाने पर जिला कलेक्टर द्वारा रोक लगा दी गयी है.

सरकारी आदेश को अनदेखा करते हुए कुछ डीजे संचालक देर रात तक तीव्र ध्वनि में डीजे बजा रहे हैं. इसके साथ ही शादियों में डीजे संचालकों द्वारा लगातार ही नियम विरुद्ध तरीके से डीजे बजाए जा रहे हैं. सिवनी पुलिस को मिली शिकायत के बाद हरकत में आई सिवनी पुलिस ने डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की.

पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही से शादियों के जश्न में तो खलल बड़े रूप में पड़ा ही, इसके साथ ही पुलिस ने डीजे संचालकों का सामान भी जब्त कर लिया.

एसडीओपी पारुल शर्मा (SDOP Parul Sharma) ने खबर सत्ता को जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देश पर बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए सभी डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था. लेकिन, कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे.

पुलिस को सूचना मिली थी कि कई शादियों में रात दस बजे के बाद भी डीजे बज रहा है. इसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया फोर्स के साथ गए और डीजे संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनका साउंड सिस्टम जब्त कर लिया.

गाड़ी सहित डीजे उठा लाई पुलिस

इसी तरह थाना प्रभारी डूंडासिवनी देवकरण डेहरिया एवं थाना स्टाफ द्वारा एक डीजे संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने एक रात में कुल पांच डीजे संचालकों पर कार्रवाई की. उनके डीजे और वाहन समेत अन्य सामग्री को भी जब्त कर लिया.

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News