सिवनी: ग्रामीणों ने तेंदुए को मार डाला, तेंदुए के हमले से बालक की हुई थी मौत

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

tendua-death

सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले  के  वन विकास निगम अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र उगली में सोमवार की सुवह तेन्दुए के हमले से एक दस वषीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद आदमखोर तेन्दुए को ग्रामीणों ने मार डाला तथा आग के हवाले कर दिया।

वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के संभागीय प्रबंधक व्ही सी मेश्राम ने बताया कि वन परिक्षत्र उगली के अतंर्गत आने वाले ग्राम सकरी से घोरनाटोला रोड पर सोमवार की सुबह 7 बजे लगभग कुछ बच्चे घूमने गए हुए थे इस दौरान रमन पिता नरेश परते उम्र 10 वर्ष सबसे पीछे रह गया और इस बीच एक तेन्दुए ने बालक हमला कर दिया तथा धसीट कर ले गया। तेन्दुए ने बालक का पिछला हिस्सा भी खा लिया तथा झाडियों के बीच छित विक्षित अवस्था में बालक का शव पाया गया।

वन विकास निगम सिवनी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार तेन्दुए के हमले से हो रही मौतों से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह हुई घटना के बाद झाडियों के बीच से तेन्दुए को ढूंढकर लाठियों से वार कर मार डाला तथा आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर वन विभाग के अधिकारियों को भी ग्रामीणों ने घेर लिया तथा ग्रामीणों के आक्रेाश को देखकर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

ज्ञात हो कि उगली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में भी तेन्दुए के शिकार से तीन महिलाओं की मौते हो चुकी है, जिसके बाद अक्टूबर माह में जंगल में पिंजरे लगा वन अमले ने दो तेंदुए को पकड़ा था। इनमें से एक तेंदुए को वन विहार भोपाल व दूसरे तेंदुए को मुकुंदपुर जू भेजा गया था।

जिले के उगली क्षेत्र में 16 अक्टूबर को मवेशी चराने गई 17 वषीय किशारी रवीना यादव, 19 अक्टूबर क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में धान की फसल काट रही गजराबाई पति उदल पंचेश्वर (48), 15 सितंबर को ग्राम मोहगांव बीट में जलाऊ लकड़ी बीनने गई बैगा जाति की आदिवासी महिला रंजीता पति स्व. मोहबत सिंह दास (50) की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी।

Web Title: Seoni: Villagers killed leopard, boy died due to leopard attack

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment