सिवनी : विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कावरे प्राप्त अधिकृत कार्यक्रम अनुसार आज 30 जनवरी को सिवनी जिले के प्रवास में रहेंगी ।
सुश्री कावरे दोपहर 12.30 बजे बालाघाट से प्रस्थान कर 1.30 बजे बरघाट पहुंचेंगी एवं पूर्व मंत्री स्व. श्री लिखीराम कावरे एवं महात्मा ज्योतिबाराव फूले की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम गोकलपुर गंगेरूआ (विख बरघाट) में आयोजित समारोह में सम्म लित होंगी।
इसके उपरांत दोपहर 3.30 बजे सिवनी पहुंचकर वृध्दाश्रम में निवासरत वृध्दजनों से भेंट करेंगी तथा पी.डब्ल्यू.डी. कालोनी बारापत्थर में वृध्दजन पार्क का उद्घाटन करेंगी ।
विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कावरे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत शाम 7.00 बजे सिवनी से बरघाट के लिए प्रस्थान करेंगी तथा बरघाट में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगी ।

