Home » सिवनी » सिवनी : 6 माह से गैस रिफिल न कराने वालों का उज्ज्वला योजना कनेक्शन होगा असक्रिय

सिवनी : 6 माह से गैस रिफिल न कराने वालों का उज्ज्वला योजना कनेक्शन होगा असक्रिय

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, March 12, 2025 8:40 PM

seoni news
seoni news | सिवनी न्यूज़ | सिवनी समाचार
Google News
Follow Us

सिवनी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ऐसे लाभार्थी जिन्होंने पिछले 6 महीनों से गैस रिफिल नहीं कराई है, उनके कनेक्शन को असक्रिय किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार तेल विपणन कंपनियों को फर्जी, डुप्लिकेट और मृतक लाभार्थियों के कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

फर्जी और अप्रयुक्त कनेक्शनों की होगी जांच

शासन का उद्देश्य एलपीजी गैस कनेक्शनों के दुरुपयोग को रोकना और अप्रयुक्त उपकरणों की वसूली एवं पुनर्वितरण सुनिश्चित करना है। इसी के तहत ऑयल कंपनियों द्वारा एक कमेटी बनाई गई है, जो उज्ज्वला योजना के निष्क्रिय कनेक्शनों की जांच करेगी।

लगातार गैस रिफिल न कराने पर ब्लॉक होगा कनेक्शन

अधिकारियों के अनुसार, यदि किसी उज्ज्वला लाभार्थी ने लगातार 6 महीने तक गैस रिफिल नहीं कराई तो उसका कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जाएगा। यह कनेक्शन फिर अन्य पात्र लाभार्थियों को दे दिया जाएगा।

हितग्राहियों को नियमित रिफिल कराने की अपील

जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी उज्ज्वला योजना लाभार्थियों से अपील की है कि वे नियमित रूप से गैस रिफिल कराएं ताकि उनका कनेक्शन सक्रिय बना रहे और किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उज्ज्वला योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है, लेकिन इसका सही उपयोग सुनिश्चित करना भी आवश्यक है। इस फैसले से वास्तविक लाभार्थियों को अधिक फायदा मिलेगा और फर्जी कनेक्शनों पर रोक लगेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment