सिवनी, बरघाट, धारनाकला: बरघाट मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय बरघाट मे बरघाट विकास खंड के महिला स्व सहायता समूह से जुडी सी आर पी दीदियो का प्रशिक्षण विकास खंड प्रबंधक संजय रस्तोगी की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण मे बरघाट विकास खंड की सैकडो महिलाओ ने प्रशिक्षण मे उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करते छेत्र मे शासन के नियमानुसार कार्य करने का भी आश्वासन प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियो को दिया है
लोकोश एप्लीकेशन के सम्बध्द मे ली जानकारी
उल्लेखनीय है की आज की कार्यशाला प्रशिक्षण मे महिलाओ ने लोकोश एप्लीकेशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके अन्तर्गत सी आर पी दीदिया बरघाट विकास खंड के महिला स्व सहायता समूहो का रजिस्टेंसन इसी एप्लीकेशन के माध्यम से करती आ रही है जिसका सीधा लाभ महिलाओ को मानदेय के रूप मे मिलता आ रहा है जिसका मानदेय का भुगतान विधिवत रूप से आजीविका मिशन के द्वारा किया जाता है.
बरघाट विकास खंड मे 35 महिलाऐ कर रही काम
उल्लेखनीय है की बरघाट विकास खंड मे 35 महिलाऐ सी आर पी के तहत काम कर रही है तथा महिला स्व सहायता समूहो का रजिस्टेंसन लोकोश एप्लीकेशन मे कर रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीण अचंल की गरीब महिलाओ को मिल रहा है जो समूह का गठन कर तथा शासन की योजनाओ का लाभ लेकर महिलाऐ स्वयं ही आत्म निर्भरता की ओर कदम बढाते हुऐ नजर आ रही है.
यहा यह बताना भी लाजिमी है की शासन की मंशानुरूप महिलाये पशू कृषि उद्धम बी पी आर पी योजनाओ का लाभ सीधे महिलाओ को दिला रही है और महिलाऐ भी योजनाओ से जुडकर लाभान्वित हो रही है.
यहा यह भी उल्लेखनीय है की सरकार द्वारा महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेको योजनाऐ संचालित की गई है.
जिसका क्रियान्वयन मध्य प्रदेश आजीविका मिशन के माध्यम से बखूबी हो रहा है जिसके तहत महिलाओ को बैक से रोजगार के तहत लाखो रूपये बैक के माध्यम से प्राप्त हो रहे है जिसमे महिलाऐ राशि प्राप्त कर स्वय के रोजगार से जुडकर धन अर्जित भी कर रही है
तथा स्वावलंबी तथा आत्म निर्भर बन रही है. प्रशिक्षण कार्यशाला मे जिले से सन्त कुमार डहेरिया जिला प्रबंधक ने भी अपनी उपस्थिती देकर महिला दीदियो को प्रशिक्षण देते हुऐ समझाईस दी है