सिवनी: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को केवलारी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी.एल. चनाप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रशिक्षण में एसडीएम श्री महेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर श्री चनाप ने प्रशिक्षण सत्र में कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने उपस्थित बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर गणना पत्रक भरें, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को चिन्हित कर हटाने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक करें तथा दावा-आपत्ति की अवधि में प्राप्त आवेदनों का निपटान समयसीमा में करें।
अपर कलेक्टर श्री चनाप ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर-घर जाकर गणना पत्रक भरेंगे, 9 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी तथा 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसील एवं निर्वाचन शाखा के अधिकारी, कर्मचारी तथा बीएलओ सुपरवाइजर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

