सिवनी, छपारा: नगर परिषद के द्वारा लगभग एक माह पूर्व अमृतसर सरोवार 2.0 के अंतर्गत 33 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम की हवा हवाई निकलती दिखाई दे रही हैं। दरअसल नगर के सबसे ज्यादा व्यस्तम मार्ग चमारी तिराहे पर लगभग 25 लाख की लागत से बनाया गया सुलभ शौचालय उक्त लोकार्पण कार्यक्रम को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि छपारा नगर परिषद के द्वारा लगभग एक माह पूर्व बड़े ताम-झाम के साथ बैनगंगा तट पर 33 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और विशिष्ट अतिथि केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह तथा सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन सहित भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन की मौजूद में संपन्न कराया गया था।
शिलालेख का फीता कटा, लटक रहा ताला
बता दें कि लगभग एक माह पहले 21 जून को छपारा नगर परिषद के द्वारा बैनगंगा तट पर दर्जनों शिलालेखों पर मंडला सांसद और केवलारी तथा सिवनी विधायक सहित सिवनी भाजपा जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में फीता कटाकर वाह वाही लूटी गई लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि लोकार्पित किए गए शिवनगर वार्ड के चमारी तिराहे पर 25 लाख की लागत वाला सुलभ शौचालय आज भी ताला खुलने की राह तक रहा हैं।
सवाल यह है कि सिर्फ फीता काटकर सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में खबर और फोटो छपवाकर नगर परिषद वही वही क्यों लूट रही है? जमीनी हकीकत यह है कि आज भी उक्त सुलभ शौचालय का लाभ स्थानीय नगर वासियों और यात्रियों को नहीं मिल पा रहा हैं।