सिवनी। ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा के अंतर्गत के अग्रसेन नगर के लोगों में रोड की खस्ताहाल स्थिति को लेकर आक्रोश है। बारिश में रोड दलदल जैसी बन गई है। उससे गुजरना मुश्किल हो रहा है । एक ही रास्ता होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रहवासियों में नितिन राय, मुकेश राय, अजय गजभिए, ओमप्रकाश डेहरिया, संतोष तिवारी, रवि प्रकाश डेहरिया, दीपक आदि ने बताया कि कच्ची सड़क के चलते यहां बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही मौसम साफ होने के बाद काली मिट्टी कड़ी बढ़ जाती है जिससे गाड़ियों फंस जाती है नागरिकों ने शीघ्र ही कलेक्टर से मांग की है कि उक्त कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील की जाए कॉलोनी में रोड के अलावा नाली का भी अभाव है।
हर साल बारिश में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कतें होती हैं। कीचड़ के कारण कपड़े भी खराब हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आगे आकर समस्या दूर कराने की मांग की है।
वही बारिश के बाद अत्यधिक स्थिति बिगड़ने पर जब लोगों का चलना दूभर हुआ तब क्षेत्रवासी एकत्रित होकर इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा के सरपंच सुनील बघेल से की जहां उन्होंने तत्काल में तीन डंपर डस्ट डलवाया।
जिससे कुछ हद तक आवागमन सुचारू रूप से हो सका। हालांकि इस मामले में क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब तक पक्की सड़क नहीं बनेगी स्थिति जस की तस ही बनी रहेगी। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र ही पक्की सड़क बनाए जाने की मांग अधिकारियों से की है।