सिवनी । जिले के बंडोल पुलिस ने मंगलवार की सुबह 11 बजे बंडोल बस स्टैड में सट्टा पट्टी लिख रहे राजेश यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 11 हजार रुपये, एक मोबाइल और सट्टा पट्टी जब्त की है।
थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि सट्टा पट्टी लिखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने बस स्टैंड में दबिश दी जहां पर राजेश(42) पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम बण्डोल के कब्जे से 11 हजार रुपये नगदी, एक वीवो कम्पनी का मोबाईल, सट्टा पट्टी जब्त की गई।
आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जमील अहमद (71) पुत्र हबीब निवासी बंडोल को कमीशन पर सट्टा पट्टी देता है। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपित के विरूद्ध धारा 4ए सट्टा एक्ट, 109 ता0हि0 के तहत कार्यवाही की है। आरोपित का नाम राजेश (42) पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम बण्डोल बताया गया।