सिवनी। पारिवारिक कलह के चलते दो बेटियों के पिता ने अपने घर में फांसी लगा कर इहलीला समाप्त कर दी।
उगली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोहित मात्रे 35वर्ष निवासी मोहगांव थाना उगली ने गत दिवस पारिवारिक कलह के कारण अपने ही घर में फांसी लगा दी। मृतक की दो बेटीयाँ है।
पुलिस थाना उगली थाना उप प्रभारी सी.एल. सींगमारे और आरक्षक बिजेश चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिये।
इनका कहना है
मृतक के पिता द्वारा हमें सूचना दी गई, थाना प्रभारी के निर्देश अनुसार मर्ग कायम का मामले की विवेचना की जा रही है। सी.एल.सींगमारे उप थाना प्रभारी उगली।