सिवनी, 17 जुलाई 2025: सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो मासूम बच्चों का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वीभत्स वारदात जिले के सुभाष वार्ड क्षेत्र की है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बच्चों का नजदीकी रिश्तेदार ही निकला।
घटना का पूरा विवरण
दिनांक 16 जुलाई 2025 को श्रीमती पूजा ढाकरिया (उम्र 30 वर्ष), निवासी सुभाष वार्ड, सिवनी ने कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके दो बेटे – दिव्यांश ढाकरिया (उम्र 6 वर्ष) और मयंक ढाकरिया (उम्र 9 वर्ष) – दिनांक 15 जुलाई की शाम करीब 5 बजे से लापता हैं। प्रार्थिया के अनुसार, कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर ले गया है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 597/2025 एवं 598/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बालकों की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई जिसमें कोतवाली, डूंडा सिवनी, और अरी थानों की संयुक्त भागीदारी रही।
ऑटो चालक से मिली अहम सुराग
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि दो बच्चों को एक युवक के साथ ऑटो में बैठकर घसियारी चौक से जाते देखा गया था। ऑटो चालक से पूछताछ में पुष्टि हुई कि दोनों बच्चे एक युवक के साथ आईरिस स्कूल तक गए थे और वह युवक को मौसा कह रहे थे। इस पर प्रार्थिया ने शक जाहिर किया कि उसका बहनोई भोजराम बेलवंशी इसमें शामिल हो सकता है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपराध
पुलिस ने तत्काल भोजराम को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में भोजराम ने चौंकाने वाला खुलासा किया –
15 जुलाई की शाम वह दोनों बच्चों को साइकिल दिलाने के बहाने अपने साथी शुभम उर्फ यश जावरे के साथ ऑटो से जनता नगर ले गया। वहां से बच्चों को बाइक पर बिठाकर वे उन्हें अम्बामाई के जंगल में ले गए। रात करीब 8:30 बजे उन्होंने धारदार चाकू से दोनों मासूमों की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को नाली में पत्थरों से ढक दिया।
पुलिस ने 16 जुलाई को अम्बामाई के जंगल से दोनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
हत्या के पीछे की वजह
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी भोजराम बेलवंशी, प्रार्थिया पूजा से एकतरफा प्रेम करता था और वह अक्सर उसके घर आया-जाया करता था। पूजा अपने पति से अलग होकर दोनों बेटों के साथ रहती थी। भोजराम की नीयत पूजा पर खराब थी, लेकिन बच्चे उसकी योजना में बाधा बनते थे। इसी वजह से उसने यह घिनौना अपराध कर डाला। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पूर्व में आरोपी ने प्रार्थिया को बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी थी।
गिरफ्तार आरोपी
- भोजराम बेलवंशी पिता रामसेवक बेलवंशी, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम ढारिया, थाना छपारा, सिवनी।
- शुभम उर्फ यश जावरे पिता महेश जावरे, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम कारीरात, थाना लखनवाड़ा, सिवनी।
बरामद सामग्री
- हत्या में प्रयुक्त एक धारदार चाकू
- घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल
जांच में अहम भूमिका निभाने वाली टीम
इस जघन्य अपराध के खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय, निरीक्षक किशोर वामनकर, उनि आशीष खोब्रागड़े, सतीश तिवारी, साइबर सेल से ASI देवेंद्र जैसवाल, तथा अन्य पुलिसकर्मियों – राहुल काकोडिया, मनोज जंघेला, रितु उइके, दिनेश रघुवंशी, शैलेश तिवारी, प्रियंका शर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कई बार सबसे बड़ा खतरा घर के अंदर छिपा होता है। पुलिस की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, लेकिन एक मां के जीवन से उसके दो मासूम फूल हमेशा के लिए छिन चुके हैं।