सिवनी। रेडियो मेरी आवाज और लिटिल हेल्प ट्रस्ट की शैक्षणिक संस्था शैक्षिक आगाज़, भारत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर के अलग-अलग राज्यों के 30 नवाचारी एवं प्रतिभावान शिक्षकों को ग्लोबल टीचर अवार्ड 2022 सम्मान से नवाजा गया।
मध्यप्रदेश राजपूत क्षत्रिय समाज के मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि सिवनी जिले के आदिवासी विकासखंड कुरई अंतर्गत स्थित शासकीय हाईस्कूल ऐरमा में कार्यरत भैरोगंज निवासी शिक्षक अनिल राजपूत ने प्रदेश में ही नही बल्कि देश मे सिवनी जिले का नाम रोशन करते हुए जिले व राजपूत क्षत्रिय समाज का नाम गौरवन्वित किया है।
रेडियो मेरी आवाज व शैक्षणिक आगाज के संयुक्त तत्वाधान में देश के 30 शिक्षकों में प्रत्येक राज्य से नवाचारी शिक्षकों के चयन स्पर्धा में शिक्षक अनिल राजपूत द्वारा “कबाड़ से जुगाड़ थीम” टीएलएम फूड ट्रैक विषय पर प्रेजेंटेशन दिया गया
जिससे प्रभावित होकर उन्हें ग्लोबल शिक्षा रत्न अवार्ड प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। प्रेस को दी गई जानकारी में बताया गया कि प्रत्येक राज्य से कुछ चुनिंदा शिक्षकों को ही प्रत्येक वर्ष यह अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया जाता है।
अनिल राजपूत द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य पर उन्हें ठाकुर शैलेंद्र सिंह सिसोदिया (महामंत्री) ठा.रामहेत सिह (कोषाध्यक्ष) ठा.ओमकार सिंह (संरक्षक) ठा.प्रवीण सिंह भारद्वाज (अध्यक्ष) व ठा.रमाकांत सिंह (उपाध्यक्ष क्षेत्रीय समिति सिवनी) व समस्त सामाजिक वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों व सामाजिक बंधुओं ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।