सिवनी (मध्यप्रदेश): श्री हनुमान जन्मोत्सव 2025 का भव्य आयोजन इस वर्ष भी परंपरानुसार शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन सिवनी में आयोजित किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का अनुपम संगम होगा।
भक्ति, आस्था और उल्लास से भरपूर रहेगा दिनभर का कार्यक्रम
श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है:
कार्यक्रम का समय-सारणी
12 अप्रैल 2025, शनिवार
- प्रातः 5:00 बजे – प्रातः कालीन श्रृंगार दर्शन
- प्रातः 6:00 बजे – श्री सुंदरकांड पाठ
- प्रातः 11:00 बजे से – अभिषेक एवं पूजन
- दोपहर 1:00 बजे – हवन पूजन
- दोपहर 3:30 बजे – भव्य पालकी यात्रा
- शाम 7:00 बजे – संध्याकालीन महाआरती
- रात्रि 7:30 बजे से – महाप्रसाद (विशाल भंडारा)
भव्य पालकी यात्रा होगी आकर्षण का केंद्र
शाम को निकलने वाली भव्य पालकी यात्रा में श्री हनुमान जी महाराज की मनोहारी झांकी नगर भ्रमण करेगी, जिसमें बैंड-बाजे, भजन संकीर्तन एवं भक्तों की जयकार गूंजेगी। यह यात्रा नगरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
प्रत्येक शनिवार को होता है महाआरती और भंडारा
इस पावन स्थल पर हर शनिवार को रात्रि 7:30 बजे महाआरती का आयोजन होता है, जिसके उपरांत महाप्रसाद वितरण किया जाता है। यह परंपरा सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रतिदिन भगवान के दर्शन और प्रसाद का लाभ दिलाती है।
श्री हनुमान जन्मोत्सव 2025 आमंत्रण
श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर परिवार की ओर से समस्त श्रद्धालुओं, धर्मप्रेमियों एवं नगरवासियों से सादर निवेदन है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार पधारें एवं श्री हनुमान जी महाराज की कृपा प्राप्त करें।
श्री हनुमान जी महाराज आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
संपर्क सूत्र: देवी शीतला माता श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन, सिवनी: मोबाइल: 7067719250
