सिवनी, बरघाट,धारनाकला: सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के उपबन्धो का उल्लंघन करने के सम्बध्द मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा राशन विक्रेता सेल्समैनो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी होने से खलबली मची हुई है.
चूंकि कार्यालय कलेक्टर सिवनी के आदेश कृमाक सहकारिता पी डी एस 2023/2053सिवनी दिनांक 09/11/2023 के तहत गठित संयुक्त जांच दल के द्वारा जिले मे संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानो के भौतिक स्टाक एवं दुकान के पी ओ एस के स्टाक मे भारी अन्तर पाया गया है.
जांच दल के प्रस्तुत प्रतिवेदन के बिन्दू क्रमांक 4से 6 मे वर्णित कारणो से पी ओ एस मशीन के स्टाक मे कुल वृद्धि के विरूद्ध शासन के आदेशानुसार स्टाक मे समायोजन योग्य कुल मात्रा के बाद भी पी ओ एस मशीन के स्टाक मे भारी अन्तर पाये जाने से राशन विक्रेताओ से वसूली योग्य राशि के सम्बध्द मे पत्र जारी हो चुके है
कारण बताओ सूचना पत्र के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 11(1) 12(2) 15(5) एवं दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र की कंडिका 10,15,19,एवं 28 का स्पस्ट उल्लंघन है जो इस आदेश की कंडिका 16 एवं आवश्यक वस्तू अधिनियम 1955की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध है के तहत राशन विक्रेताओ पर गाज गिर सकती है.
स्मार्ट पी डी एस योजना के क्रियान्वयन के कारण कारवाई
उल्लेखनीय है की भारत सरकार द्वारा बहूत जल्द स्मार्ट पीडीएस योजना लागू किया जाना है इसी के तहत जिला कलेक्टर के निर्देश एवं प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के पत्र कृमाकं /1980/872249 एफ सी एस 2022/29_1 भोपाल दिनांक 12अकटुबर के माध्यम से शासकीय उचित मूल्य दुकानो पर संचालित पी ओ एस मशीन मे दर्शित एवम दुकान मे भौतिक रूप से उपलब्ध राशन सामग्री के स्टाक मे पाई गई भिन्नता की जांच के सम्बध्द मे जांच कराया जाना अनिवार्य है.
निर्देश मे पी ओ एस मशीन के खाद्यान स्टाक मे संसोधन न किये जाने के कारण अतिरिक्त खाद्यान आवंटन की मांग जिला सिवनी के द्वारा की जाती रही है इसी कारण उचित मूल्य दुकानो पर खाद्यान का प्रदाय निर्धारित समय सीमा पर नही हो पाता है चूकि भारत सरकार द्वारा स्मार्ट पीडीएस योजना का क्रियान्वयन निकट भविष्य मे न करने पर उचित मूल्य दुकान पर अतिरिक्त खाद्यान आवंटन की सुविधा उपलब्ध नही हो सकेगी के तहत जिला कलेक्टर द्वारा निम्नानुसार आदेश जारी किये जा कर आदेशित किया गया की सभी निर्धारित समय 15दिवस दिवस के भीतर पी ओ एस मशीन एवं भौतिक स्टाक का अन्तर का मिलान कर प्रतिवेदन जिला आपूर्ति अधिकारी सिवनी के समक्ष प्रस्तुत करेगे तथा जिला आपूर्ति अधिकारी प्रति वेदन का परीक्षण कर संशोधन का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखेगे तथा प्रगती की रिपोर्ट जिला उपार्जन समिति की बैठक मे समक्ष रखी जायेगी.
जिले के सभी विकास खंड मे जांच अधिकारी किये गये नियुक्त
उल्लेखनीय है जिले के सभी विकास खंड मे पी ओ एस मशीन मे स्टाक तथा भौतिक सत्यापन के लिये जाच अधिकारी नियुक्त किये गये जिनके द्वारा सिवनी छपारा लखनादौन घंसौर केवलारी बरघाट तथा कुर ई मे संचालित राशन दुकानो के स्टाक तथा पीओ एस मशीन के स्टाक का मिलान जांच अधिकारियो के द्वारा करते हुऐ अनेको स्थानो पर प्रकरण बनाते हुऐ कारवाई की गई है तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है जिस आधार पर राशन विक्रेताओ को पी ओ एस मशीन तथा भौतिक स्टाक के अन्तर के सम्बध्द मे कारण बताओ सूचना पत्र जारी हुऐ है जो बहूत बडी कारवाई मानी जा रही है
हजारो किवंटल अनाज का अन्तर आया है सामने
उल्लेखनीय है की कारण बताओ सूचना पत्र मे जिले की अनेक राशन दुकानो मे भारी मात्रा मे दुकान के भौतिक स्टाक एवं दुकान के पी ओ एस मशीन के स्टाक मे अन्तर सामने आया है जिसकी भरपाई तथा वसूली लाखो से करोडो मे हो सकती है वही दूसरी तरफ जिले के अनेक स्थानो मे जांच के दौरान प्रकरण भी बनाये गये है जिसमे बालपुर माल समिति कहानी 23 लाख 24 हजार की रिकवरी मेहता 24 लाख बहातर हजार रूपये तथा घंसोर समिति के विक्रेता पर 09 लाख रूपये की रिकवरी के साथ अनेको मामले सामने आये है तथा यह बात भी सामने आई है की अनेको राशन दुकान माह मे खुली ही नही जिनके प्रकरण बनाकर अनुविभागीय अधिकारी को पेश किये गये है अनुविभागीय अधिकारी से कारण बताओ सूचना पत्र जारी होने के साथ ही सहकारी समिति से जुडे विक्रेता तथा महिला समूह से जुडे विक्रेता की नीद उडी हुई है चूकी अगर अन्तर के खानदान की वसूली होती है तो यह वसूली लाखो मे होगी क्योकि अधिकांश राशन दुकानो मे दो से तीन सौ किवंटल तक अन्तर पी ओ एस मशीन तथा भौतिक स्टाक के सत्यापन मे सामने आया है
विक्रेताओ ने की स्टाक के अन्तर मे संसोधन की मांग
वही दूसरी तरफ जिले के राशन विक्रेताओ ने भी ञापन सौपकर पी ओ एस मशीन के अन्तर को कम करने की मांग की है तथा यह भी कहा है की कोरोना काल मे मे उनके द्वारा निर्देश के तहत आफ लाईन वितरण किया गया है जिसके चलते मशीन से स्टाक कम नही हुआ है और मशीन मे सैकडो किवंटल अनाज स्टाक के रूप मे प्रदर्शित हो रहा है