सिवनी(Seoni News): जिले के थाना बंडोल के ग्राम टांडे टोला बोरिया निवासी मृतिका सुकरती पति रज्जू उम्र 50 वर्ष ने घर की वरेंडी में साडी़ के छोर के पल्लू में फंदा कर फांसी लगा ली।
मृतिका के पुत्र नीतेश एवं झामसिह ने बताया कि 3,4 साल से उनकी मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था
ग्राम के लाखन सिह चंदेल, माखन बंजारा के कोटवार शेवकरन ने भी बताया मृतिका का (मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण) दिमाकी हालत 3,4 साल से खराब थी.
बंडोल पुलिस ने मर्ग कृमांक 15/2020धारा 174 जा. फौ. के तहत मामला कायम कर जांच में लिया.