सिवनी : यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन/ संघ लोक सेवा आयोग) ने आज सिविल सेवा परीक्षा (सिविल सर्विस एग्जाम) 2019 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। यहाँ यदि आल इंडिया की बात करें तो प्रदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर, दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही.
वही सिवनी जिले के छपारा निवासी प्रतीक सिंगोतिया पिता श्री जगदीश सिंगोतिया ने भी परिवार के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया. जानकारी के लिए आपको बता दें की प्रतीक सिंगोतिया ने UPSC में All India Rank 760 दर्ज की.
वही कोलरी विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में छात्र की फोटो शेयर कर बधाई दी विधायक राकेश पाल ने लिखा ” मेरी विधानसभा क्षेत्र केवलारी के जनपत पंचायत छ्पारा ग्राम छपारा निवासी प्रतीक सिंगोतिया पिता श्री जगदीश सिंगोतिया जी UPSC all india Rank 760 आने पर आपको एवं पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं इसके साथ ही विधायक ने यह भी लिखा एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वी में सौरभ साहू पिता रविशंकर साहू ने टॉप टेन में पाया आठवां स्थान विज्ञान-गणित समूह में 483 अंक लाकर प्रदेश में पाया 8वां स्थान, जानकरी के लिए आपको बता दें की सौरभ साहू शा.बालक उ.मा.वि. छपारा के छात्र है होनहार छात्रौ सौरभ साहू एवं प्रतीक सिंगोतिया को बहुत बहुत बधाइयां एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं