सिवनी : कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में मंगलवार 26 मई को आगामी मानसून के मद्देनजर बाढ़ नियंत्रण तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया ।
जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री सुनील दुबे, सहायक कलेक्टर श्री श्यामबीर एवं सहायक कलेक्टर श्री अक्षत जैन सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
बैठक में कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बाढ़ नियंत्रण एवं राहत तैयारियों की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को अपने क्षेत्र के प्रमुख नदी-नालों, बांधों में जल भराव की स्थिति तथा विगत वर्षों में उसके प्रभाव की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अपने क्षेत्र में अबाध बिजली, सड़क, संचार आदि सुविधाओं की उपलब्धता हेतु आवश्यक मरम्मत आदि की कार्यवाही के निर्देश दिए ।
उन्होंने निर्देशित किया कि अति वर्षा से नदी-नालों के डूब क्षेत्रों में आने वाले स्थानों का पूर्व में चिन्हांकन किया जाए तथा नजदिकी शासकीय भवनों में राहत आदि कार्यों की पूर्व तैयारी रखी जाए ताकि आवश्यकता होने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके । आकाशीय बिजली के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ग्रामस्तर पर पटवारियों / सचिव से दामिनी एप डाउनलोड कराकर आकाशीय बिजली की संभावनाओं की जानकारी का ग्रामस्तर पर प्रचार-प्रसार की कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए ।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा अधिकारियों से राहत कार्यों की कार्ययोजना में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा उपायों के अक्षरश: पालन का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । उन्होंने होम गार्ड विभाग को अति वर्षा में आपात स्थिति से निपटने के लिए नाव, मोटर वोट, लाईफ जैकेट सहित आवश्यक संसाधनों का सत्यापन कर आवश्यकता होने पर मरम्मत कार्य कराने तथा तहसीलवार गोताखोरो /तैराकों की सूची तैयार कर 15 जून से उनकी ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को थोड़ी वर्षा में ही डूब में आने वाले छोटे पुल पुलियाओं को चिन्हांकित कर आवश्यक चेतावनी चिन्ह / सूचना लगाने तथा ऐसे पुल/पुलियाओं एवं रपटों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने सड़क निर्माण एवं पुल निर्माण विभाग को संबंधित सड़कों में संभावित सोल्डर तथा कटाव स्थानों का चिन्हांकन कर 15 जून के पूर्व आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश दिए । इसी तरह कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जल संसाधन विभाग को संजय सरोवर बांध सहित छोटे- बड़े टैंको का भौतिक सत्यापन करने के साथ नहरों आदि का सर्वे कर आवश्यक मरम्मत कार्य मानसून के पूर्व किए जाने के निर्देश दिए गए ।
उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून के दौरान संजय सरोवर बांध में जल भराव की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाए तथा जल भराव क्षमता उपरांत बांध से पानी छोड़ने के पूर्व उसकी पूर्व सूचना निचले ग्रामों को पहुंचाई जाए तथा इसका समय पर पर्याप्त प्रचार- प्रसार किया जाए ।
इसी तरह खाद्य विभाग को सभी ग्रामों की उचित मूल्य दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान भण्डारण किए जाने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारी के लिए ग्रामस्तर तक आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता तथा मेडिकल टीम की उपलब्धता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही विद्युत विभाग को मानसून के पूर्व विद्युत लाईन से जुड़े आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र के प्रमुख नालों की साफ-सफाई की निर्देश दिए साथ ही निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर उसके प्रभावी क्रियांवयन के निर्देश दिए