सिवनी : स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कोविड-19 के जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए 200 अतिरिक्त बेड तैयार करने के निर्देश
सिवनी : स्वास्थ्य विभाग की बैठक जिला चिकित्सालय सिवनी में स्थित नर्सिंग कॉलेज के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के सी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार नावकर सहित विभिन्न चिकित्सक एवं अन्य अमला उपस्थित रहा । सिवनी कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जीएनएमटीसी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
जिले में कोविड-19 के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रकरणों को मद्देनजर रखते हुए जीएनएमटीसी भवन में अतिरिक्त 200 बेड संपूर्ण व्यवस्थाओं सहित आज ही तैयार किए जाने, पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सीय अमले की रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया