सिवनी : कोरोना कोविड-19 की संक्रामकता को देखते हुए जिले में लाक डाउन घोषित कर धारा 144 की निषेधाज्ञा लागू की गई है एवं सभी को घरों में रहने हेतु कहा गया है l इसके उपरांत भी लोगों के द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.
आज थाना कोतवाली अंतर्गत संजय वार्ड स्थित गरीब नवाज मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज के 30-40 व्यक्ति नमाज पढ़ने हेतु एकत्रित हुए थे जो मास्क नहीं लगाए थे एवं इनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था , पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल गरीब नवाज मस्जिद पहुंचे , पुलिस को देख कर कुछ लोग इधर-उधर भाग गए, मस्जिद के सामने 10-12 लोग उपस्थित पाए गए जिन्हें हिरासत में लिया गया एवं एवं सभी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 188 भा द वि की कार्यवाही की गई , जो लोग मौके से भाग गए उनको भी आरोपी बनाया गया है.
कुछ व्यक्ति बिना किसी कारण के शहर में घूमते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध भी धारा 188 की कार्यवाही की गईl एक अन्य प्रकरण में आर्ची पुरम बारापत्थर सिवनी में एक आरोपी द्वारा किराना दुकान खोलकर किराना का सामान बेचा जा रहा था जिसके विरुद्ध भी धारा 188 भा द वि की कार्यवाही की गई हैl
सिवनी पुलिस की अपील
जिले के सभी नागरिकों से बार-बार अपील की जा रही है कि लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें साथ ही मुस्लिम समाज के नागरिकों से भी अपील की गई है कि वह मस्जिदों में ना जाते हुए घर पर ही नमाज पढ़े लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जावेगीl