सिवनी, मध्यप्रदेश
वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के चलते कम होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ अप्रत्याशित घटनाएं सामने आते जा रही है इस बीच ही एक घटना जिले से सामने आई है जहां एक ही कुंए में दो लड़कियों की लाशें संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सिवनी जिले के लखनादौन थाने के कोंडरा गांव की है जहां दो लड़कियों की लाश गांव के ही एक कुंए में मिली है। बताया जा रहा है कि, मृत लड़कियो की आयु 16 और 18 वर्ष है। जहां परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी नहीं लग सकी है। घटना से क्षेत्र में सन्नाटा फ़ैल गया है।
पुलिस ने कार्रवाई की शुरू
इस संबंध में, पुलिस ने जहां दोनों लड़कियों की लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों समेत आस – पास के लोगों से बातचीत की जा रही है। फिलहाल तो पोस्टमॉर्टम के बाद ही बड़ा खुलासा हो सकता है।