सिवनी (Seoni News): कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों/ कर्मचारियों के द्वारा वैश्विक संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का निर्वाहन कर सच्ची मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में मातृ शक्तियां भी पीछे नहीं है। जो दिन-रात कोरोना माहमारी को हराने की इस जंग में अपना शतप्रतिशत योगदान दे रही है।
जिसमें सिवनी जिले की कुरई विकासखंड के ग्राम बकोड़ी की आशा कार्यकर्ता श्रीमती लज्जा पाण्डे द्वारा कोरोना माहमारी के इस संकट काल में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य किया जा रहा है।
जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत श्रीमती लज्जा पाण्डे द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं अन्य साथियों के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों को बार-बार हाथ धोने, स्वच्छता बनाए रखने तथा लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त आशा कार्यकर्ता श्रीमती लज्जा पाण्डे द्वारा अपने सहयोगियों के साथ घर-घर जाकर सर्दी, खासी एवं बुखार की समस्या से ग्रसित एवं ग्राम में बाहर से आए व्यक्तियों का सर्वे कर उन्हें कोरनटाईन करने की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
इसके साथ ही श्रीमती पाण्डे द्वारा स्वप्रेरणा से ग्राम के जरूरतमंद ग्रामीणों को अपने खर्च से लगभग 50 मास्क का वितरण भी किया गया ।