सिवनी में कोरोना संक्रमित 4 गर्भवती महिलाओं ने दिया बच्चो को जन्म, माँ नवजात शिशु दोनों सुरक्षित

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

corona pregnent ladies seoni mp news

सिवनी, मध्य प्रदेश : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जहां लोग सर्तकता व सावधानी रखते हुये है, दूरी बनाकर अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे है और यह कोरोना  बीमारी से बचाव का कारगर उपाय भी है। वहीं कोरोना संक्रमित बीमारों को उपचार के माध्यम से ठीक करने का जोखिम भरा कार्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, नर्स व अन्य कर्मचारी जो कि कोरोना यौद्धा की भूमिका में अपना कर्तव्य निभाते हुये अपनी जान को जोखिम में डालकर जीवन बचाने का कार्य कर रहे है।

सिवनी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के दौरान जहां ठीक किया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय सिवनी में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक व उनकी टीम के द्वारा 4 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का सीजर आॅपरेशन कर सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया है। यह सिवनी जिला चिकिस्तालय के लिये तो सफलता है ही साथ में 4 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के परिवार के लिये डर व भय का माहौल को खुशी और प्रसन्नता में बदल दिया है।  

सिवनी जिले में कलेक्टर डॉ0 राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में कोविड-19 के नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में कोरोना संक्रमित चार गर्भवती माताओं का जिला चिकित्सालय में सीजर आॅपरेशन द्वारा सफल प्रसव तथा अनेक संभावित गर्भवती माताओं का सामान्य प्रसव भी कराया गया। 

सिविल सर्जन डॉ व्ही के नावकर के मार्गदर्शन में की गई टीम गठित 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सतत कार्य कर रहे स्वास्थ के द्वारा यह कार्य सिविल सर्जन डॉ0 व्ही.के. नावकर के मार्गदर्शन में मेडिकल टीम गठित कर सफलता पूर्वक किया गया। कोरोना संक्रमित गर्भवती माताओं का सीजर आॅपरेशन के माध्यम से सफल प्रसव हेतु गठित टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश्वरी कुशराम,  डॉ0 चेतना बान्द्रे , डॉ0 ज्योति झारिया, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ0 पवन राहगडालें, डॉ0 वर्षा ठाकुर तथा मेट्रन एस0 जयसवाल, बी0 नायक, ओ.टी.इंनचार्ज  एम0 सेमूअल, मेटेनिटी इंनचार्ज, सी0 खान, स्टाफ नर्स सविता, देवनंदनी, अलभा, पूजा, अंजली चैरसिया, प्रतिभा, किरण सोनी, राजेश्वरी आदि अन्य स्टाफ का सुरक्षित प्रसव कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

मॉ एवं नवजात शिशु दोनों सुरक्षित 

समस्त प्रसूताओं के परिवारजनों द्वारा जिला प्रशासन एवं समस्त चिकित्सकों तथा स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कहा की कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में जिला चिकित्सालय द्वारा सीजर आॅपरेशन से सुरक्षित प्रसव कराकर उत्कृष्ट कार्य किया है। जिससे मॉ एवं नवजात शिशु दोनों सुरक्षित है। जिसके लिऐ हम प्रशासन के सदा आभारी रहेगें।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.