
सिवनी खैरापलारी (रवि चक्रवती)| लॉकडाउन (Lockdown) की सख्ती के बीच सिवनी जिले की पुलिस कई ऐसे कार्य कर रही है जिससे लोगों को तारीफ मिल रही है. इसी क्रम में जिले के खैरा पलारी पुलिस गरीबों और भूखों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर अभियान चला रही है. एक पुलिस अधिकारी की पहल पर युवाओ का एक ग्रुपकोरोना फाइटर (कोरोना फाइटर ) नाम से एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया है जिसे जरिया बनाकर मानवता की सेवा की जा रही है.
लॉकडाउन खत्म होने तक भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने का संकल्प
दरअसल लॉकडाउन के बाद मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. कई ऐसे भी जिन्हें सही से भोजन भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे कुछ लोगों पर जब एस आई प्रदीप पांडे की नजर गई तो इन्होंने ऐसे लोगों को लॉकडाउन तक भोजन सामग्री उपलब्ध कराने का संकल्प लिया. एस आई के इस अभियान को कई समाजसेवी संगठनों का भी समर्थन मिला और फिर
सशक्त कोरोना फाइटर ग्रुप बन गया.जरूरतमंदों तक ऐसे मदद पहुंचाते हैं कोरोना फाइटर के सदस्य
कोरोना फाइटर ग्रुप सुबह से राशन सब्जी किराना की तैयारी शुरू करता है और प्रतिदिन दिन के हिसाब से पैक कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है. खाने की गुणवत्ता में कोई कमी ना रह जाए । इसके बाद ग्रुप के सदस्य गली गली मोहल्ले मोहल्ले घूम कर सामग्री पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचा देते है
पुलिसवालों को मिला समाज का भी साथ
अब एस आई पांडे के नेतृत्व में पुलिसवालों की टोली प्रतिदिन गरीबों और असहायों के लिए भोजन सामग्री उपलब्ध करवाती है. खैरा पलारी के एस आई प्रदीप पांडे बताते हैं कि कुछ समाजसेवियों के साथ अभियान शुरू किया अब इसमें सहयोग के लिए कई लोग जुड़ गए हैं.