हम अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किसी विशेष उपलब्धि प्राप्ति के अवसर पर स्वयं रक्तदान करें एवं अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें – सिवनी कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने जिले वासियों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा है कि सभी अपने जन्मदिन, शादी सालगिरह या अन्य विशेष अवसरों में रक्तदान करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का,
यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।।
उन्होंने कहा है कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। इसीलिए कहा गया है –
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं।
आप जानते हैं कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों न हम अपने जन्म दिन, शादी की सालगिरह, किसी विशेष उपलब्धि प्राप्ति के अवसर पर स्वयं रक्तदान करें एवं अन्य् लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित कर जरूरतमंद लोगों को जीवनदान देने में सहभागी बनें। आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।
हर जरूरतमंद व्यक्ति को आकस्मिकता की स्थिति में रक्त उपलब्ध कराने के हमारे प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे। हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि – आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करें।