सिवनी (Seoni News) : कोरोना वैश्विक संकट की घड़ी में उनके घरों में ही किया जा रहा है पोषण आहर का वितरण
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों/ कर्मचारियों के द्वारा वैश्विक संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का निर्वाहन कर सच्ची मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य में जिले की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी पीछे नहीं हैं। जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया है। इस अवधि में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका ग्रामों में घर-घर पहुंचकर जनजागृति एवं सर्वे कार्य में लगी हुई हैं। वहीं विभागीय कार्यानुसार बच्चों एवं गर्भवती/ धात्री महिलाओं घर पहुंच पोषण आहर का वितरण भी किया जा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण के इस वैश्विक संकट के समय आंगनवाडी केन्द्र डूंगरिया की आंगनवाडी सहायिका श्रीमती सुरंता धुर्वे द्वारा अपने दायित्वों का अच्छी तरह पालन कर अपने ग्राम सभी 06 माह से 06 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों एवं गर्भवती/ धात्री महिलाओं को गुणवत्तायुक्त रेडी-टू-ईट पोषण आहार का वितरण किया जा रहा है। साथ ही कोरोना की जंग में वह एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता के साथ मिलकर कोरोना से बचाव हेतु जनजागृति फैलाकर ग्रमीणों को जागरूक कर रही हैं।